Jul 24, 2024, 11:50 AM IST

Zomato-Swiggy के डिलीवरी बॉय की है इतनी सैलरी 

Anamika Mishra

आजकल ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने का काफी चलन है. बस एक क्लिक में लोग खाना ऑर्डर कर लेते हैं. 

खाना ऑर्डर करने के लिए जोमैटो और स्विगी जैसे कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं. 

इन एप्स की मदद से एक क्लिक में अपका पसंदीदा भोजन सीधे घर की प्लेट तक पहुंच जाता है. 

इस प्रक्रिया में सबसे बड़ी भूमिका निभाते हैं डिलीवरी बॉय, जो खाना आपके घर तक पहुंचाते हैं.

दिन भर में कई चक्कर काटने के बाद ये डिलीवरी बॉय कितना पैसा कमाते होंगे? 

पता चला कि एक दिन में डिलीवरी बॉय 1500 से 2000 रुपये आराम से कमा लेते हैं. 

इसके बाद एक हफ्ते में 10,000 से 12,000 रुपये यानी कि महीने में 40 से 50 हजार तक कमा लेते हैं. 

इसके अलावा अगर कोई कस्टमर उन्हें टिप दे देता है, तो थोड़े और पैसे मिल जाते हैं. 

साथ ही बारिश के समय डिलीवरी करने पर उनकी थोड़ी और ज्यादा कमाई हो जाती है.