Sep 7, 2024, 08:55 PM IST

इस देश में कभी सैलरी के रूप मे दिया जाता था नमक

Sumit Tiwari

खाने के स्वादिष्ट बनाने के लिए नमक सबसे जरूरी चीजों में से एक है. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक देश ऐसा भी ऐसा भी है जहां सैलरी के रूप में नमक दिया जाता था. 

रोमन सेना में सैनिकों को कभी-कभी पैसे की जगह नमक से भुगतान किया जाता था. 

लॉजेन के पास आल्प्स की तलहटी में कई सदियों पुराने नमक की खानें हैं.

इन खदानों से आज भी नमक निकाला जाता हैं. यहां आज भी लोग काम करते हैं. 

रोमन काल में और मध्य युग के दौरान नमक एक मूल्यवान वस्तु थी.

उस समय नमक को "सफेद सोना" भी कहा जाता था. इस समय नमक का उपयोग केवल खाने के लिए नहीं 

बल्कि विशेषकर मांस और मछली को संरक्षित करने में इसका महत्वपूर्ण उपयोग था.