Dec 21, 2023, 08:06 PM IST

कौनसे देश में समोसा खाने पर मिलती है सजा 

Kavita Mishra

समोसा भारत के लोगों का लोकप्रिय नाश्ते में से एक है. घर में जब कभी मेहमान आते हैं तो डिमांड सबसे पहले समोसे की ही होती है. 

 हर भारतीय को समोसा खाना बेहद पसंद होता है. 

 अगर आप भी समोसा लवर है तो क्या आप इस जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा भी देश है जहां समोसा खाने पर बैन है.

इसकी वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे. आइए फिर आपको बताते हैं कि किस देश में समोसा खाने या बनाने पर सजा मिलती है. 

सोमालिया का एक चरमपंथी समूह मानता है कि समोसे का त्रिकोणीय रूप क्रिश्चियन कम्यूनिटी के बेहद करीब होता है.

सोमालिया का एक चरमपंथी समूह मानता है कि समोसे का त्रिकोणीय रूप क्रिश्चियन कम्यूनिटी के बेहद करीब होता है.

वह उनके पवित्र चिन्ह से मिलता है. चूंकि वह इस चिन्ह को सम्मान देते हैं.

इस कारण सोमालिया में समोसा प्रतिबंधित किया गया है.

= रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि सोमालिया में समोसा इसलिए प्रतिबंधित है, क्योंकि यहां भुखमरी से मरे जानवरों का मीट समोसे में इस्तेमाल किया जाता था.