Mar 2, 2024, 12:56 PM IST

इस मुस्लिम देश की मस्जिदों में नहीं दे सकेंगे इफ्तार पार्टी, जानिए वजह

Kavita Mishra

इस्लाम का केंद्र माने जाने वाले सऊदी अरब में हर साल रमजान को लेकर नई गाइडलाइन जारी की जाती है. 

सऊदी अरब ने मस्जिदों के अंदर इफ्तार परोसने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

यह आदेश सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद की आज्ञा के बाद जारी किया गया है.

सऊदी अरब की मिनिस्ट्री ऑफ इस्लामिक अफेयर का कहना है कि इफ्तार के कारण मस्जिदों में काफी गंदगी फैल जाती है.

जिसके चलते यह नियम लागू किया गया है. जिससे मस्जिदों को साफ सुथरा रखा जाए.

नए नियम के अनुसार इफ्तार का आयोजन मस्जिद के आंगन या किसी दूसरी जगह में किया जा सकता है.  

मिनिस्ट्री ऑफ इस्लामिक अफेयर द्वारा कई अन्य पाबंदिया भी लगाई गई हैं. 

मस्जिदों के अंदर कैमरे के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है. अब इमामों के भाषण को लाइव नहीं किया जाएगा. 

यहां तक की इफ्तार के लिए इमाम अब लोगों से चंदा भी नहीं लेंगे.