Jul 29, 2023, 02:32 PM IST

बिच्छू के 1 लीटर जहर में खरीद सकते हैं दुनिया की सबसे महंगी कार

Kuldeep Panwar

बिच्छू के जहर की ग्लोबल लेवल पर बेहद मांग है, जिसके चलते इनकी भी 'खेती' की जाती है.

बिच्छू की 'खेती' के लिए किसी बड़े खेत की नहीं बल्कि छोटी सी प्रयोगशाला की जरूरत होती है. 

सामान्य बिच्छू के एक लीटर जहर की कीमत में दुनिया की सबसे महंगी कार Rolls Royce खरीद सकते हैं.

सामान्य बिच्छू का एक लीटर जहर 10 लाख डॉलर या करीब 8 करोड़ रुपये की कीमत तक बिक सकता है.

लैटिन अमेरिका के Deathstalker Scorpion का 1 लीटर जहर बेचकर आप कही पर पूरा Island खरीद सकते हैं.

Britannica.com के मुताबिक, Deathstalker Scorpion का जहर दुनिया का सबसे कीमती तरल पदार्थ है.

Deathstalker Scorpion के 1 लीटर जहर की कीमत 39 मिलियन डॉलर यानी करीब 3.20 अरब रुपये है.

जहर जमा करना बेहद मेहनत का काम है, क्योंकि एक बिच्छू के डंक में 1 मिलीग्राम ही जहर होता है.

300 से 400 बिच्छुओं का जहर निकालने के बाद मुश्किल से एक ग्राम जहर ही जमा हो पाता है.

इस हिसाब से देखें तो एक बिच्छू का जहर 26 लाख बार निकालने पर एक लीटर जहर जमा हो पाएगा.

लैटिन अमेरिका के एक खास बिच्छू के जहर में मार्गा टॉक्सिन होता है, जो नसों में नई कोशिकाएं बनाता है.

इस बिच्छू के जहर से मार्गा टॉक्सिन निकालकर हार्ट सर्जरी के दौरान उपयोग किया जाता है.

सांपों की तरह बिच्छू का जहर भी कई तरह की बीमारियों की दवा बनाने में यूज किया जाता है.

बिच्छू के जहर से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से लेकर मलेरिया तक की दवाई बनाई जाती है.

बिच्छू के जहर का इस्तेमाल आजकल कुछ खास तरह के ब्यूटी प्रॉडक्ट्स में भी होने लगा है.