Dec 14, 2023, 09:27 AM IST

पाकिस्तान में शाह दौला के इंसानी चूहों का राज क्या है

DNA WEB DESK

पाकिस्तान में शाह दौला की मजार पर इंसानी चूहों का जमावड़ा लगा होता है.

ये इंसान हैं, ये पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के गुजरात में रहते हैं.

ये ऐसे इंसान होते हैं जिनका सिर, दिमाग और शरीर अविकसित होता है.

दौला शाह या सैयद कबीरुद्दीन शाह सूफी संत थे, इनके मजार पर ही ऐसे चूहों को रखा जाता है. 

दौला शाह की मजार पर बेऔलाद लोग मुराद मांगते हैं, अगर उन्हें बच्चे पैदा हो जाते हैं तो वे अपने बच्चों को यहीं चढ़ा देते हैं.

शाह दौला की मजार पर जितने बच्चे चढ़ा दिए जाते हैं, उनकी शक्ल चूहे जैसी हो जाती है.

कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि लोग माइक्रोसेफली बीमारी वाले बच्चों को यहां छोड़ देते हैं, पर कोई यहां छानबीन नहीं कर पाता है. ऐसा साजिशन भी हो सकता है.

क्योंकि सवाल उठते हैं कि यहां रहने वाला हर बच्चा माइक्रोसेफली से कैसे ग्रसित हो सकता है.

दावा किया जाता है कि मजार को समर्पित किए गए बच्चों के सिर को हेलमेट से बांध दिया जाता है, जिससे वे अविकसित रह जाते हैं. 

यहां बेऔलाद लोग मन्नतें मांगते हैं, जब मन्नत पूरी होती है तो वे अपने पहले बच्चे को यहीं दान देते हैं.

चूहों की शक्ल वाले बच्चे सड़कों पर भीख मांगते हैं, तमाशा दिखाते हैं. पाकिस्तान में यह एक बड़ा मुद्दा है पर धर्म की आड़ में यह कुप्रथा अब तक चली आ रही है.