Nov 1, 2024, 02:42 PM IST
इन जानवरों पर नहीं होता सांप के काटने का असर
Akanchha Singh
सांप से हर कोई डरता है चाहे वो इंसान हो या जानवर
इनलैंड टाइपैन, किंग कोबरा जैसे दुनिया में कई इतने जहरीले सांप होते हैं जो बहुत खतरनाक होते हैं.
इन सांपों के जहर से इंसान हो या जानवर 2 मिनट के अंदर मर मौत के मुंह में जा सकता है.
लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे जानवरों के बारे में बताएंगे जिन पर इन सांपों के भी जहर का नहीं होता है असर.
बिज्जू सबसे अधिक अफ्रिका में पाया जाता है.
यह एक ऐसा जानवर है जो सांप को आसानी से मारकर खा जाता है. साथ ही इसके अंदर सांप का जहर बिल्कुल नहीं फैलता.
ओपोसम्स एक जानवर है, जिसकी ब्लड में एक प्रोटीन होता है.
इस कारण से ही सांप के जहर का असर इस चूहे जैसे दिखने वाले जानवर पर नहीं पड़ता है.
हेजहोग सबसे ज्यादा यूरोप में पाया जाने वाला जानवर है.
यह दिखने में तो छोटा होता है, लेकिन इस पर भी सांप के जहर का असर नहीं होता है.
Next:
आखिर उर्दू में क्या कहते हैं परिवार को
Click To More..