Nov 6, 2023, 11:40 PM IST

इस गांव में होती है सांपों की खेती, 6 लाख में बेचते हैं 1 ग्राम जहर

DNA WEB DESK

दुनिया के बहुत से देशों में चिकन के फार्म्स होते हैं उसी तरह चीन में स्नेक फार्मिंग हो रही है.

4 तरह के सांपों की ज्यादा फार्मिंग होती है- करैत, पिट वाइपर, रैट स्नेक, रैटल स्नेक. कुछ दशकों से कोबरा भी इस श्रेणी में आ चुका है.

रिपोर्ट्स की मानें तो दवा बनाने के लिए ही अकेले चीन 50 लाख से ज्यादा सांपों को मार देता है. हालांकि, असल आंकड़ा इससे ज्यादा का माना जाता है.

शेजियांग प्रांत के जिसिकियाओ गांव को पूरी दुनिया में स्नेक विलेज के तौर पर भी जाना जाता है. यहां से विदेशों में भी सांप निर्यात होते हैं. 

ट्रेडिशनल चाइनीज मेडिसिन (TCM) में सांपों की स्किन से लेकर उनके तेल और जहर का भी उपयोग होता रहा है. 

सांपों के जहर का इस्तेमाल दुर्लभ दवाइयों के लिए किए जाने का दावा किया जाता है. हालांकि, इसकी तस्करी ड्रग्स और नशे के लिए भी होती है. 

आमतौर पर सांपों के एक ग्राम जहर की कीमत साढ़े 4 सौ डॉलर से लेकर साढ़े 7 सौ डॉलर तक होती है. 

सांपों की स्किन की तस्करी भी गैर-कानूनी ढंग से होती है और दुनिया के कई देशों में इसका रैकेट फैला हुआ है. 

पिछले एक दशक में अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट में सापों के जहर की मांग तेजी से बढ़ी है और कई वैश्विक आपराधिक नेटवर्क यह काम कर रहे हैं.