Mar 14, 2024, 11:31 PM IST

यहां रहता है सांपों का झुंड, इंसान कदम रखने से भी खाते हैं खौफ

Kavita Mishra

दुनिया की कई रहस्यमयी जगहों के बारे में आप जानते होंगे. कुछ ऐसी भी जगहों के बारे में आपने सुना होगा, जहां जाने से हर कोई डरता है. 

आप क्या एक ऐसी जगह के बारे में जानते हैं, जहां केवल सांपों का राज है. चलिए हम आपको बताते हैं. 

सांपों का आइलैंड ब्राजील में है, आइलैंड ब्राजील के तट से कुछ ही दूरी पर मौजूद है.

इस खतरनाक आइलैंड को कई लोग क्यूइमाडा ग्रांडे के नाम से भी जानते हैं.

यह आइलैंड दूर से बेहद ही खूबसूरत और पास से बेहद ही खतरनाक दिखाई देता है.

ब्राजील के इस आइलैंड को आज से नहीं, बल्कि कई वर्षों से मौत का द्वीप भी कहा जाता है.

माना जाता है कि इस द्वीप पर उनकी संख्या 2000 से 4000 के बीच है.

स्नैक आईलैंड दुनिया में इकलौती ऐसी जगह है, जहां पर गोल्डन लैंसहेड सांप पाए जाते हैं.

माना जाता है कि इनमें से कुछ सांपों का जहर इतना घातक हैं, अगर कोई इंसान इनके जहर के संपर्क में आता है तो उसे ब्रेन हैमरेज और किडनी फेलियर हो सकती है. इतना ही नहीं बल्कि इंसानों का मांस भी गला सकता है.