May 3, 2024, 06:57 PM IST
रंग बदलने में गिरगिट का भी बाप है ये सांप
Anamika Mishra
दुनियाभर में लगभग 3 हजार से ज्यादा सांप की प्रजातियां हैं.
आप ने अक्सर गिरगिट को रंग बदलते देखा होगा.
लेकिन क्या आप ने कभी रंग बदलने वाले सांप के बारे में सुना है?
आज हम आपको एक ऐसे सांप के बारे में बताते हैं जो गिरगिट की तरह रंग बदलता है.
ये दुनिया का सबसे जहरीला सांप है, जिसका नाम इनलैंड ताइपान है.
इनलैंड ताइपान हल्के भूरे रंग से लेकर गहरे भूरे, हरे और पीले रंग में बदल सकता है.
ये सांप मौसम के मुताबिक अपना रंग बदलता है. सर्दियों में गहरा और गर्मियों में हल्का रंग बदल लेते हैं.
कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि इनलैंड ताइपान सांप कोबरा से भी ज्यादा जहरीला होता है.
ये सांप काटते वक्त 44mg से 110mg तक जहर छोड़ते हैं.
दुनिया का ये सबसे जहरीला सांप ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है.
Next:
WhatsApp-Instagram के डिलीट मैसेज पढ़ने के लिए अपनाएं ये ट्रिक
Click To More..