Jun 29, 2023, 08:09 PM IST

 इस देश में नहीं पाया जाता एक भी सांप, जानिए वजह 

Kavita Mishra

दुनियाभर में सांपों की कई प्रजातियां हैं. ब्राजील में इतने सांप मिलते हैं कि यह सांपों के देश के तौर पर जाना जाता है. 

दुनिया में एक ऐसा देश भी है, जहां एक भी सांप नहीं हैं.

दुनिया में एक ऐसा देश भी है, जहां एक भी सांप नहीं हैं.

आइए जानते हैं कि किस देश में सांप नहीं पाया जाता है और क्यों नहीं पाया जाता है.

वो देश आयरलैंड है, जिसमें एक भी सांप नहीं है.

आयरलैंड में एक भी सांप न होने के पीछे काफी दिलचस्प वजह है. 

कहा जाता है कि आयरलैंड में ईसाई धर्म की सुरक्षा के लिए सेंट पैट्रिक नाम के एक संत ने पूरे देश के सांपों को एक साथ घेर लिया. 

उन्हें देश से बाहर करते हुए समुद्र तक ले गए. इसके बाद से सांप समुद्र में ही बस गए.

आयरलैंड में सांपों के न होने को लेकर यह कहानी भी प्रचलित है कि यहां पहले सांप पाये तो जाते थे लेकिन अत्यधिक ठंड के कारण वो विलुप्त हो गए.