Aug 24, 2024, 02:45 PM IST

बच्चे पैदा करते ही मौत की नींद सो जाते हैं ये जानवर

Anamika Mishra

इंसानों की तरह जानवर भी बच्चों को जन्म देते हैं 

आज हम आपको कुछ अलग तरह के जीवों के बारे में बताएंगे. 

ये जीव बच्चों को जन्म देने के बाद ही मौत की नींद सो जाते हैं. 

एफिड्स नर के बिना बच्चे पैदा कर सकती हैं, लेकिन बच्चों को जन्म देते ही उनकी मृत्यु हो जाती है.

ऑक्टोपस भी इन जीवों में शामिल है जो बच्चों को जन्म देने के बाद मर जाते हैं. 

प्रेइंग मेंटिस नाम के जीव अंडे देने के दो हफ्ते बाद मर जाते हैं. मादा मेंटिस एक बार में 14 से 100 अंडे देती है. 

हूबर्ट केल्प एक समुद्री शैवाल जैसा होता है. इसका जीवनकाल बच्चों को जन्म देने तक ही सीमित रहता है. 

सेक्रोपिया 6 पंखों वाला मौथ होता है जो अंडा देने के बाद मर जाता है. 

मेफ्लाई का जीवनकाल भी काफी छोटा होता है, जो अंडे और लार्वा के रूप में गुजरता है. अंडा देने के बाद उनकी मौत हो जाती है.