Mar 8, 2024, 10:29 AM IST

NASA बना रहा है 189 करोड़ रुपये का टॉयलेट, क्यों है खास

Nilesh

अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA लगातार करता रहता है अनोखे प्रयोग

अब NASA एक ऐसा टॉयलेट बना रहा है जिसकी कीमत हर किसी को हैरान कर देगी

NASA ने एक ऐसा टॉयलेट डिजाइन किया है जिस पर कुल खर्च लगभग 2.29 करोड़ डॉलर का हो रहा है

भारतीय मुद्रा में आंकें तो इसकी कीमत लगभग 189 करोड़ रुपये बैठ रही है

यह टॉयलेट अंतरिक्ष यात्रियों के लिए तैयार किया जा रहा है ताकि स्पेस में वे आराम से फ्रेश हो सकें

इसमें ऐसे हैंडल और फुटरेस्ट हैं जो कम ग्रैविटी में अंतरिक्षयात्रियों को सीट से उड़ने नहीं देंगे

पहले अंतरिक्षयात्रियों को अपने स्पेससूट में ही करना पड़ता था टॉयलेट

स्पेससूट में टॉयलेट करने की वजह से एक बार शॉर्ट सर्किट भी हो गया था

इसी तरह की समस्याओं को खत्म करने के लिए नासा कर रहा है इतना भारी भरकम खर्च