Nov 13, 2024, 02:19 PM IST

सफलता चूमेगी आपके कदम अगर मान ली Bill Gates की ये 7 बातें 

Akanchha Singh

जब तक आप अपने जीवन में कुछ हासिल नहीं कर लेते तब तक दुनिया आपके आत्मसम्मान की परवाह नहीं करती है

हर इंसान अपने जीवन में सफलता की सीढ़ी चढ़ना चाहता है

ऐसे में जान लें बिल गेट्स की वो बातों जो आपको सफल बनाने में करेंगी मदद

सफलता का जश्न जरूर मनाना चाहिए, लेकिन असफलता से सिख भी जरूर लेना चाहिए.

सफलता का मुल मंत्र है धैर्य, जिस व्यक्ति में धैर्य होता है वह बहुत आगे जाता है.

किसी भी व्यक्ति को खुद को दूसरे से तुलना नहीं करता चाहिए. ऐसा करने वाले खुद की ही बेजती करवाते हैं.

व्यवसाय करने वाले ये जान लें कि यह एक गेम है इसमें कई नियमों के साथ-साथ खतरे भी हैं.

बेवकूफ लोगों के साथ हमेशा अच्छा व्यवहार करना चाहिए.

ये जरूर याद रखें की कुछ बड़ा करने के लिए आपको बड़े खतरे का भी सामना करना पड़ सकता है.

जीवन में ये जरूर याद रखें कि आपके बेशक कंप्यूटर होगा, लेकिन किताबों को जरूर पढ़ें.