Nov 25, 2023, 07:28 PM IST

कितनी बार बेचा जा चुका है अब तक ताजमहल

Kuldeep Panwar

आगरा का ताजमहल 'मोहब्बत की निशानी' के तौर पर दुनियाभर में मशहूर है. इसे मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल के मकबरे के तौर पर बनवाया था.

दुनिया के सात अजूबों में शुमार ताजमहल को लेकर बहुत सारी बातें मशहूर हैं. इसे लेकर तरह-तरह के विवाद भी खड़े हो चुके हैं. कई लोग इसे हिंदू मंदिर को मकबरे में बदले जाने का दावा कर चुके हैं.

कहा जाता है कि पूरी तरह सफेद संगमरमर पत्थर से तैयार किए गए ताजमहल को बनाने वाले मजदूरों के हाथ शाहजहां ने कटवा दिए थे, ताकि वे फिर कभी ऐसी इमारत ना बना सकें.

20 साल में बनकर तैयार हुआ ताजमहल अब सरकारी संपत्ति है और फिलहाल इसकी देखरेख भारतीय पुरातत्व विभाग करता है. इसे खरीदा या बेचा नहीं जा सकता है.

ताजमहल के खरीदने और बेचने पर लगी रोक के बावजूद ठग इसकी विदेशियों तक में बनी दीवानगी का लाभ उठाने की कोशिश करते रहते हैं.

आपको जानकर हैरानी होगी कि सरकारी संपत्ति होने के बावजूद प्रेमियों के दिलों की धड़कन कहलाने वाली यह बिल्डिंग अब तक तीन बार बेची जा चुकी है.

ताजमहल को तीन बार बेचने का कारनामा किया था ठग नटवरलाल ने, जिसे भारत ही नहीं दुनिया के सबसे बड़े ठगों में से एक गिना जाता था.

नटवरलाल इतना बड़ा ठग था कि वह दिल्ली के लालकिले और राष्ट्रपति भवन को भी बेचने का कारनामा कर चुका था. लालकिले को तो उसने दो बार बेच दिया था.

नटवरलाल का नाम इतना फेमस था कि एक फिल्म भी इस नाम की बनाई जा चुकी है, जिसमें अमिताभ बच्चन ने नटवरलाल का रोल किया था. हालांकि फिल्म का असली नटवरलाल के ठग जीवन से कोई जुड़ाव नहीं था.