Oct 2, 2024, 01:51 PM IST

कहां मिलता है सबसे सस्ता हीरा 

Anamika Mishra

दुनिया के कुछ खास हिस्सों में हीरे का खनन किया जाता है. 

हीरा एक बेहद लोकप्रिय रत्न है जो दुनियाभर में काफी मशहूर है.

Ferhusjames.com की रिपोर्ट के मुताबिक दुबई में हीरा अपनी लागत मूल्य के अनुसार अन्य देशों के मुकाबले काफी सस्ता है.  

हीरे को काटने से लेकर चमकाने तक की प्रक्रिया काफी मुश्किल होती है.

लेकिन दुबई में हीरे को बनाने से लेकर सारे कामों तक कोई शुल्क नहीं लगता है जिसकी वजह से वहां हीरा सस्ता मिलता है.

इस देश में आभूषणों को खरीदने या बेचने पर कोई शुल्क नहीं लगाया जाता है.

दुबई में हीरे के आभूषण अन्य देशों के मुकाबले 30-40% सस्ते मिलते हैं.

सस्ता मिलने की वजह से ऐसा नहीं कि हीरे की गुणवत्ता से कोई समझौता किया जाता है.

दुबई दुनिया में हीरे के सबसे बड़े व्यपार केंद्रो में से एक है.