Nov 20, 2024, 10:07 PM IST

दिल्ली के प्रदूषण से बचाएंगे ये 3 तरीके, 12 साल बढ़ा देंगे आपकी उम्र

Meena Prajapati

दिल्ली की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. ऐसे में लोगों को गले में खराश और आंखों में जलन महसूस हो रही है. 

दिल्ली सरकार इस समस्या से निपटने के लिए ऑड-ईवन, वर्क फ्रॉम जैसे उपाय सोच रही है. 

अगर आप भी दिल्ली निवासी हैं या किसी और भी जगह पर हैं, जहां प्रदूषण ज्यादा है तो इन तरीकों को अपनाएं. 

इंस्टाग्राम पर डॉ. रवि गुप्ता ने बाहर के प्रदूषण से बचने के तीन प्रभावी तरीके बताएं हैं. 

डॉ. रवि गुप्ता के मुताबिक, प्रदूषण से बचने के लिए घर में इनडोर प्लांट्स जैसे स्पाइडर, स्नेक प्लांट आदि लगा सकते हैं. एक पेड़ से 10 पाउंड कार्बन कम होता है.  

इनडोर प्लांट्स

घर पर एक अच्छा एयर प्यूरिफायर लगाएं. ऐसा एयर प्यूरिफायर लें जिससे छोटे से छोटे कण खत्म हो जाएं. इसे हर एक कमरे में लगाएं. 

एयर प्यूरिफायर

बाहर की जहरीली हवा घर के अंदर न आए उसके लिए घर के दरवाजे-खिड़कियां अच्छे सं बंद करें. 

दरवाजे-खिड़कियां बंद

डॉ. रवि के मुताबिक, इन तरीकों को अपनाने से आपकी उम्र 12 साल और बढ़ जाएगी. इसलिए प्रदूषण से बचने के लिए जो भी उपाय आप अपनाना चाहते हैं वे अपनाएं. 

दिल्ली के प्रदूषण से बचना है तो इन तरीकों के अलावा आप अपने खुद के तरीके भी इजाद कर सकते हैं और इस जहरीली हवा से खुद को बचा सकते हैं.