Nov 22, 2024, 12:05 PM IST
खाना न मिलने पर अपने ही बच्चों को भोजन बना लेते हैं ये 4 जानवर!
Akanchha Singh
जंगल में हर तरह के जानवर होते हैं.
यहां शांत और खतरनाक दोनों तरह के जानवर पाए जाते हैं.
लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कुछ जानवर ऐसे भी हैं जो खाना न मिलने पर अपने ही बच्चे को खा जाते हैं.
आइए जानते हैं ऐसे ही 4 जानवरों के बारे में.
हैम्स्टर में जब विटामिन और खनिजों की कमी होती है. तो यह अपने बच्चों को अपने शिकार बना लेती है.
हैम्स्टर में जब विटामिन और खनिजों की कमी होती है. तो यह अपने बच्चों को अपने शिकार बना लेती है.
वैसे आपके बता दें कि चिंपैंजी शाकाहारी होते हैं.
ऐसा ही कहा जाता है दरियाई घोड़े के लिए कि भोजन की कमी होने पर यह अपने बच्चों को मारकर खा जाते हैं. यह भी शाकाहारी होते हैं.
स्कोर्पियो एक समय में 100 बच्चे पैदा करते हैं. कभी-कभी भोजन की कमी होने पर यह भी अपने बच्चों को मार देते हैं.
Next:
आखिर किस रिकॉर्ड को दर्ज नहीं करती वर्ल्ड बुक ऑफ गिनीज
Click To More..