Oct 28, 2024, 01:18 PM IST

ऐसे जानवर जिन्हें रात में भी दिखाई देता है दिन

Anamika Mishra

इंसान की आंखें हर रंगों को देखने में सक्षम होती हैं. 

हालांकि, कुछ जानवर ऐसे होते हैं जिन्हें सारे रंग दिखाई नहीं देते हैं.

वहीं कुछ जानवर ऐसे होते हैं जिन्हें अंधेरे में भी सब साफ दिखाई देता है. 

गेको नाम की छिपकली कम रोशनी में आराम से देख सकती है. 

सांप की कई प्रजातियां अपने पिट ऑर्गन की वजह से अंधेरे साफ तरह से देख सकती हैं. 

टार्सियस जीव की आंखें काफी बड़ी होती हैं जो अंधेरे में भी साफ-साफ देख सकती हैं.

चमगादड़ भी रात को आराम से देखने में सक्षम होते हैं. 

बिल्ली की आंखों में अनोखी कोशिकाएं होती हैं, जिसकी मदद से वो रात को भी देख सकती हैं.

उल्लू के पास खास Retina होता है जिसकी मदद से वो रात में भी दिन की तरह साफ-साफ देख सकता है.