Aug 3, 2024, 02:58 PM IST

इन जानवरों के पास नहीं होता दिल

Anamika Mishra

सुनने में काफी अजीब लगेगा लेकिन दुनिया में कई ऐसे जानवर है जिनके सीने में दिल नहीं होता है. 

स्टारफिश मछली के अंदर न ही दिल होता है और न ही दिमाग. ये समुद्र में रहते हुए तैरना भी नहीं जानती हैं. 

सी अर्चिन्स कांटों से भारा बॉल जैसा दिखने वाला एक जीव होता है, जो समुद्र के तल में पाया जाता है. इसमें भी दिल नहीं होता है.  

सी कुकुंबर इंसानों के खून को चूसकर आधा कर देने वाला ये जीव बिना दिल और दिमाग का होता है. 

फ्लैटवार्म के अंदर भी दिल नहीं होता है. ये जरूरी न्यूट्रिएंट्स और ऑक्सीजन अपने स्किन से ही प्राप्त कर लेते हैं.

समुद्री लिली बेहद खूबसूरत फूल जैसा दिखाई देने वाला जीव होता है. इसके अंदर दिल नहीं होता है.  

जैलीफिश भी खूबसूरत सी दिखने वाली रंग-बिरंगी मछली होती है, जिसके अंदर दिल नहीं होता है. 

कोरल्स जीव में न ही दिल होता है और न ही दिमाग. यह भी समुद्र के तल में ही पाए जाते हैं. 

स्पॉन्ज समुद्र में रहने वाला एक जीव है जो बिना दिल के जिंदा रहता है. यह जीव अपने नर्वस सिस्टम से काम करता है.