Apr 24, 2024, 05:30 PM IST
ये हैं दुनिया के 7 सबसे छोटे पक्षी
Anamika Mishra
दुनियाभर में कई प्रजातियों के पक्षी होते हैं.
कुछ पक्षी आकार में काफी बड़े होते हैं तो, वहीं कुछ छोटे होते हैं.
आज हम आपको दुनिया के सबसे छोटे पक्षियों के बारे में बताते हैं.
भौंरा हमिंगबर्ड क्यूबा में पाई जाने वाली प्रजाति मधुमक्खी हमिंगबर्ड से थोड़ी बड़ी है लेकिन फिर भी यह सबसे छोटी मानी जाती है.
पिग्मी न्यूथैच उत्तरी अमेरिका की मूल निवासी है. यह पक्षी अपने अलग नीले-भूरे पंखों के लिए जाना जाता है.
यूरोप और एशिया में पाया जाने वाला गोल्डक्रेस्ट महाद्वीप के सबसे छोटे पक्षियों में से एक है, जिसकी लंबाई लगभग 9 सेंटीमीटर है.
धब्बेदार माउसबर्ड पक्षी इस लिस्ट के कुछ पक्षियों जितना प्रमुख नहीं है, लेकिन यह सबसे छोटे पक्षियों में से एक है.
वी विल महाद्वीप के सबसे छोटे पक्षियों में से एक है और अपने विशिष्ट गोल शरीर और छोटी पूंछ के लिए जाना जाता है.
वेर्डिन पक्षी अपने पीले पंखों और विशिष्ट आवाज के लिए जाना जाने वाला सबसे छोटा पक्षी है.
Next:
IPL 2024 में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट
Click To More..