Sep 1, 2024, 12:21 PM IST

भारत के 5 खतरनाक सांप, डसा तो खेल खत्म

Anamika Mishra

भारत देश में कई तरह की प्रजातियों के सांप पाए जाते हैं.  

कुछ सांप बेहद जहरीले होते हैं.

वहीं, कुछ सापों के अंदर जहर नहीं होता है. 

लेकिन क्या आपको पता है की नोट कागज से नहीं बनता है.  

पानी और झाड़ियां में पाया जाने वाला रसेल वाइपर के डसने से अगर 40 मिनट तक इलाज न करवाया जाए तो मनुष्य की मौत निश्चित है. 

स्पेक्टिकल कोबरा भी सबसे जहरीले सांपों की लिस्ट में शामिल है. इसका काटते ही चंद मिनटों में इंसान की मौत हो जाती है. 

बारिश के दिनों में पाए जाने वाला कैरत सांप बेहद जहरीला होता है. माना जाता है इसके डसते ही मनुष्य की मृत्यु हो जाती है. 

किंग कोबरा के काटते ही 15 मिनट में ही मनुष्य की मृत्यु हो जाती है.  

पिट वाइपर को रॉक वाइपर भी कहा जाता है. ये भी सबसे जहरीले सांपों की लिस्ट में शामिल है. इसके काटने से मनुष्य की मृत्यु तय होती है.