Nov 18, 2024, 11:33 AM IST
ये हैं भारत के सबसे कमजोर पासवर्ड, कहीं आप तो नहीं कर रहे यूज?
Akanchha Singh
मोबाइल में पासवर्ड रहना बहुत जरूरी है.
पासवर्ड का उपयोग फोन से लेकर अकाउंट्स की सिक्योरिटी के लिए किया जाता है.
आप अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप और टबलेट को सिक्योर रखने के लिए कई पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं.
पासवर्ड को लोग ईमेल, सोशल मीडिया अकाउंट और दूसरे प्लेटफॉर्म को सिक्योर करने के लिए लगाते हैं.
पासवर्ड को लेकर हम यह कह सकते हैं कि यह एक तरह से ताले की चाबी की तरह है. जो हमारी तमाम जानकारियों को सुरक्षित रखता है.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर यह इतना सामान्य हो जाए कि इसे तोड़ना आसान हो जाए.
कई लोग ऐसा होते हैं जो फोन्स, अकाउंट और दूसरी सर्विसेस के लिए पासवर्ड को सलेट कर देते हैं, लेकिन वह बहुत ही कमजोर होता है.
ऐसे ही कुछ पासवर्ड की लिस्ट जारी की गई है, जो 1 सेकैंड में तोड़े जा सकते हैं..
ऐसे ही कुछ पासवर्ड की लिस्ट जारी की गई है, जो 1 सेकैंड में तोड़े जा सकते हैं..
इसके बद सबसे अधिक यूज होने वाला पासवर्ड 12345678, 123456789 और abcd 1234 है.
पासवर्ड बनाते समय इस बात का खास ध्यान रखें इसे अल्फाबेट, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर तीनों के इस्तेमाल से बनाए.
Next:
अंग्रेजों को दहेज में दिया गया था भारत के ये शहर
Click To More..