May 20, 2024, 05:44 PM IST

वो नोटबुक जिसे छूने वाले की मौत तय है, 7 तलों में बंद करके इस जगह रखी गई

Utkarsha Srivastava

दुनिया में कई अजीब-गरीब चीजें हैं, जिनके बारे में जानकर लोग हैरान रह जाते हैं. इस लिस्ट में एक नोटबुक भी आती है. बताया जाता है कि इस नोटबुक को छूने से ही लोगों को मौत हो सकती है. (AI Photo)

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस नोटबुक को 7 तलों में बंद करके सुरक्षित रखा गया है और ये खतरनाक नोटबुक आज भी मौजूद है. (AI Photo)

असल में ये नोटबुक मशहूर वैज्ञानिक मैरी क्यूरी की है, जिन्होंने पति पियरे क्यूरी के साथ मिलकर साल 1898 में दो नए रेडियोएक्टिव पदार्थों रेडियम (Radium) और पोलोनियम (Polonium) की खोज की थी.

इस क्रांतिकारी खोज के लिए क्यूरी दंपत्ति को भौतिक विज्ञान में नोबेल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. पति की मौत के बाद 1911 में मैरी क्यूरी को फिर से रेडियम के शुद्धीकरण के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया. (AI Photo)

दो नोबेल पाने वाली मैरी क्यूरी को भी रेडिएशन के खतरनाक अंजाम के बारे में पूरी तरह जानकारी नहीं थी. मीडिया रिपोट्स की मानें तो वो अनजाने में अपनी पॉकेट में रेडियोएक्टिव सामान लेकर घूमती थीं. (AI Photo)

साल 1934 में मैरी क्यूरी के निधन के बाद उनके शरीर में इतना खतरनाक रेडिएशन पाया गया कि उनके शरीर को रेडियोएक्टिव लीड ताबूत में रखा गया. (AI Photo)

मैरी क्यूरी के शरीर के साथ उनके द्वारा इस्तेमाल की गई चीजें पेन, पेपर, दवात जैसी कई चीजें भी रेडियोएक्टिव लीड बॉक्स में रखी गईं. (AI Photo)

मैरी क्यूरी की चीजों में सबसे ज्यादा रेडिएशन उनकी नोटबुक में पाया गया. ये इतनी मात्रा में था कि इसे छूने भर से ही लोगों की मौत हो जाए. (AI Photo)

इसके खतरनाक रेडिएशन की वजह से इस किताब को 7 तहों में करते रेडिएशन प्रूव बॉक्स में रखा गया है. ये किताब आज भी फ्रांस की नेशनल लाइब्रेरी में सुरक्षित है.