Oct 30, 2024, 01:52 PM IST
जब प्यार में मिला धोखा तो इस नदी ने बदल लिया अपना रास्ता!
Akanchha Singh
जब प्यार में मिला धोखा तो इस नदी ने बदल लिया अपना रास्ता!
भारत में नदियों की पूजा की जाती है. साथ ही यह भी माना जाता है कि नदी में नहाने से पाप धुल जाते हैं
ये नदी कोई और नहीं बल्कि नर्मदा नदी है. यह मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी नदी है
नर्मदा नदीं के साथ धोखे की कहानी काफी प्रसिद्ध है. यह आपको लोककथाओं में मिल जाएंगी.
इस पौराणिक कहानी के अनुसार, नर्मदा नदी और सोनभद्र एक दूसरे प्यार करते थे.
लेकिन विवाह से कुछ दिन पहले ही नर्मदा को पता चला कि सोनभद्र उनकी दासी जुहिला को काफी पसंद करते हैं.
इसके बाद से ही नर्मदा नदी ने यह फैसला किया कि वह उल्टी दिशा में बहेंगी.
इस कथा के अनुसार ही नर्मदा नदी ने आजीवन कुवांरी रहने का भी प्रण लिया था.
वैज्ञानिकों का कहना है कि नर्मदा नदी के उल्टी दिशा में बहने का कारण रिफ्ट है.
इतना ही नहीं प्राचीन मान्यताओं के अनुसार नर्मदा नदी को आकाश की बेटी भी मान जाता है.
Next:
यूपी का वो जिला, जहां दी जाती है चोरी करने की ट्रेनिंग
Click To More..