Apr 9, 2024, 02:57 PM IST

लाहौर की बदनाम गली का नाम क्यों रखा गया हीरा मंडी?

Smita Mugdha

लाहौर शहर के जिक्र के साथ ही वहां के बदनाम इलाका हीरा मंडी की भी चर्चा होती है. 

पाकिस्तान के मशहूर रेड लाइट एरिया के बारे में कुछ ऐसे तथ्य हैं जिनके बारे में शायद ही जानते हों. 

ये लाहौर का बहुत प्रसिद्ध और ऐतिहासिक इलाका है और इसका सिख राजा के साथ गहरा संबंध है. 

इस इलाके का नाम सिख राजा रणजीत सिंह के एक मंत्री हीरा सिंह के नाम पर रखा गया था. 

हीरा सिंह ने ही यहां पर अनाज मंडी का निर्माण कराया था और इसलिए इसका नाम हीरा मंडी नाम पड़ गया. 

हीरा सिंह ने यहां मंडी तो बनाई ही साथ ही  इस इलाके में फिर से तवायफों को भी बसाने का काम किया.

एक दौर में यह लाहौर के सबसे चर्चित इलाके में से एक था जहां मशहूर तवायफों के कोठे हुआ करते थे. 

आजादी के बाद हीरा मंडी इलाके की रौनक कम होने लगी और कई मशहूर तवायफों ने पाकिस्तान छोड़ दिया.

लाहौर में हीरा मंडी का यह इलाका आज भी है, लेकिन अब इसकी पहचान एक बदनाम मोहल्ले भर की है.