Dec 17, 2023, 01:31 PM IST
फटेहाल पाकिस्तान की बदहाली, ट्रेन खींचने के लिए लगाया घोड़ा
DNA WEB DESK
पाकिस्तान की बदहाल आर्थिक हालत पूरी दुनिया के सामने है और लोगों के पास बिजली तक नहीं पहुंच पा रही है.
यहां तक कि पाकिस्तान में एक ऐसी ट्रेन है जो बिजली या कोयले से नहीं चल रही है बल्कि घोड़ा ट्रेन चला रहा है.
पाकिस्तान की इस ट्रेन को घोड़ा ट्रेन कहते हैं जिसे वाकई में घोड़ा ही खींचता है.
इस ट्रेन की शुरुआत 1903 में हुई थी और इसे सामाजिक कार्यकर्ता इंजीनियर गंगाराम ने बनाया था.
यह घोड़ा ट्रेन एक स्पेशल ट्रैक पर चलती थी और गंगापुर और बुचियाना के बीच में चलती थी.
1980 में इस घोड़ा ट्रेन को बंद कर दिया गया और फिर 2010 में इसे दोबारा चलाना शुरू किया गया.
हालांकि, फंड की कमी की वजह से इसे फिर से दोबारा बंद करना पड़ा है.
पाकिस्तान में पिछले कुछ समय से यह घोड़ा ट्रेन चलनी भले ही बंद हो गई है लेकिन ट्रैक आज भी बना हुआ है.
पाकिस्तान के लोगों की स्मृति में घोड़ा ट्रेन आज भी जिंदा है और लोग इस खास ट्रेन को मिस करते हैं.
Next:
नीम करौली बाबा के ये प्रेरक विचार बदल देंगे आपकी जिंदगी
Click To More..