Nov 2, 2024, 12:25 PM IST
भारत के इस गांव को कहा जाता है भूतिया
Akanchha Singh
भूत प्रेत की कहनी तो हर कोई सुना है.
लेकिन वह सही में होते होंगे इसे बहुत कम लोग ही मानते हैं.
भारत में एक ऐसा गांव है, जिसे भूतों का गांव कहा जाता है.
ये गांव तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले के पास एक गांव है, जिसे भूतिया कहा जाता है.
वहीं इस गांव का नाम है मीनाक्षीपुरम गांव. ऐसा कहा जाता है एक समय ये बहुत आबादी वाला गांव था.
लेकिन आज यहां केवल खंडहर ही हर तरफ नजर आते हैं. इस गांव को लेकर कई कहानी प्रचलित है.
इस जगह को लेकर कुछ लोग कहते हैं कि यहां भूत-प्रेत रहते हैं तो कुछ कहते हैं कि इस गांव को श्राप लगा हुआ है.
ऐसा माना जाता है कि यहां रहने वाले लोगों की अचानक मौत हो जाती थी. यही कारण रहा कि लोग यहां से पलायन कर गए.
कुछ लोग कहते हैं कि इस गांव में रहने वाले लोगों ने देवी-देवता को नाराज कर दिया था. यही कारण है कि इस गांव को श्राप लगा हुआ है.
कुछ इतिहासकारों का मानना है कि यह गांव कभी एक समृद्ध बंदरगाह था, लेकिन यह बंदरगाह खत्म हो गया और गांव काफी सुनसान हो गया.
इस गांव में आज भी लोग जाने से भी डरते हैं.
Next:
इस देश में 6 महीने दिन तो 6 महीने होती है रात
Click To More..