Apr 25, 2024, 03:56 PM IST

 Instagram Reels करनी है वायरल, तो अपनाएं ये Tips  

Aditya Katariya

सोशल मीडिया पर इन दिनों Instagram Reels को खूब देखा जा रहा है. 

आजकल Instagram Reels का एक अलग ही क्रेज है. बच्चों से लेकर बूढ़ों तक हर कोई रील्स को देखना पसंद करता है. 

आज हम आपको रील्स को वायरल करने के ऐसे शानदार टिप्स बताएंगे जिसको फॉलो कर आप अपनी रील्स वायरल कर सकते है.  

अगर किसी ट्रेंडिंग टॉपिक पर आप रील बनाते हैं तो उसके वायरल होने के चांस काफी बढ़ जाते हैं.

अगर आप अपनी रील्स पर कैप्शन को क्रिएटिव रखते हैं तो इससे यूजर्स की इंगेजमेंट बढ़ सकती है. 

इसके अलावा आपको अपनी रील पर ट्रेंडिंग हैशटैग का इस्तेमाल करना चाहिए,जैसे की #viral #viralreel आदि .

 यूजर हैशटैग की मदद से भी सर्च करते हैं. इसके इस्तेमाल से आपके रील के वायरल होने के चांस बढ़ जाते हैं.

अपनी रील्स में पॉपुलर वायरल ऑडियो और डॉयलोग का इस्तेमाल जरूर  करना चाहिए. इससे भी आपका कंटेंट  वायरल हो सकता है.