May 19, 2023, 07:22 AM IST

ऐसा दिखता था पूरा टाइटैनिक, 111 साल बाद सामने आईं तस्वीरें, रह जाएंगे हैरान

DNA WEB DESK

करीब 111 साल बाद टाइटैनिक जहाज की पूरी तस्वीरें सामने आई हैं.

मलबे का पहला 3डी स्कैन सामने आया है.

जहाज के डूबने के बाद कैसी स्थिति रही होगी, उसका अंदाजा इन तस्वीरों से लगाया जा सकता है.

अप्रैल 1912 में यह जहाज इंग्लैंड के साउथथैम्पटन से न्यूयॉर्क तक, अपनी पहली यात्रा पर जा रहा था.

रास्ते में यह एक आइसबर्ग से टकरा गया.

हादसे में 1,500 से ज्यादा लोग मारे गए.

1985 में कनाडा के तट से करीब 650 किलोमीटर दूर एक बार पूरी जहाज की तस्वीरें लेने की कोशिश हुई थी. 

200 घंटे सबमर्सिबल अटलांटिक के तल में जाकर मलबे का सर्वेक्षण हुआ और पूरा स्कैन तैयार हुआ. 

इस जहाज की 7,00,000 से ज्यादा तस्वीरें खींची गई.

इस डूबी जहाज के कई  अनसुलझे राज सुलझाने की कोशिश की जाती है.