Oct 9, 2024, 10:52 PM IST

ये हैं दुनिया के 10 खूंखार शहर, जिनके नाम से ही कांपते हैं लोग

Rahish Khan

देश-दुनिया में क्राइम रेट हर दिन बढ़ता जा रहा है. मर्डर, रेप, लूटपाट जैसे घटनाएं आम हो गई हैं.

लेकिन आज हम आपको दुनिया के उन 10 शहरों के बारे में बताएंगे, जहां क्राइम हद से ज्यादा है.

Forbes Advisor की रिपोर्ट के मुताबिक, मेक्सिको का Colima क्राइम के मामले में दुनिया का नंबर 1 शहर माना जाता है. 

Colima में प्रति एक लाख जनसंख्या पर 140 लोगों की हत्या कर दी जाती है. रेप, डकैती और चोरी के मामले अलग हैं.

दूसरे नंबर पर वेनेजुएला की राजधानी कराकास दुनिया आती है, जहां प्रति एक लाख जनसंख्या पर 120 मर्डर रेट है. 

पाकिस्तान का कराची शहर भी क्राइम के मामले में दुनिया के खतरनाक शहरों में से एक है.

म्यांमार का यांगून पर्यटकों के लिए तीसरा सबसे खतरनाक शहर है. इस शहर की डिजिटल सुरक्षा खराब है और अपराध दर बहुत अधिक है.

देश-दुनिया में क्राइम रेट हर दिन बढ़ता जा रहा है. मर्डर, रेप, लूटपाट जैसे घटनाएं आम हो गई हैं.

साउथ अफ्रीका के Mandela Bay भी टॉप 10 खतरनाक देशों की लिस्ट में शामिल है.

मिस्र की राजधानी काहिरा इस सूची में आठवें स्थान पर है. इसका बुनियादी ढांचा और सुरक्षा उपाय बहुत कमजोर हैं.