Sep 9, 2024, 12:38 PM IST

दुनिया का ऐसा जीव, जो अपनी सांस 6 दिन तक रोक सकता है?

Anuj Singh

दुनिया में कई तरह के जीव पाए जात हैं, जिनकी एक अलग खासियत है.

उन्हीं जीवों में से कोई जहरीला होता है को कोई नहीं.

हर एक जीव की एक अलग खासियत है, जो दूसरों के पास नहीं होती है.

आज एक ऐसे जीव के बारे में बताएंगे, जिसकी एक अलग खासियत है.

बिच्छू एक ऐसा जीव है, जो 6 दिन तक सांस रोक सकता है.

बिच्छू के फेफड़ों की बनावट के कारण वो ऐसा कर पाता है.

बिच्छू के फेफड़ों को बुक लंग्स कहा जाता है.

बिच्छू के फेफड़ों का आकार किताब के मुड़े हुए पन्नों की तरह होता है.

बिच्छू अपने फेपड़ों के कारण ऐसा कर सकता है.