Sep 2, 2024, 01:09 PM IST

जानिए क्यों खिलाया जाता है ऊंटों को जिंदा सांप ?

Anuj Singh

भारत में ऊंट को रेगिस्तान का राजा कहा जाता है.

ऊंट कई दिनों तक बिना पानी पिए कई दिनों तक जिंदा रह सकता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं क्यों ऊंटों को जिंदा सांप खिलाया जाता है.

दरअसल, अरब देशों में ऊंटों को जिंदा कोबरा सांप खिलाया जाता है.

ऊंटों में हयाम नाम की एक बीमारी पाई जाती है, जिसका इलाज ये जिंदा सांप है.

ऊंटों के मुंह में जिंदा कोबरा डाल दिया जाता है.

हयाम नाम की इस बीमारी में ऊंटों को सूजन,बुखार,सुस्ती, और एनीमिया जैसी दिक्कतें होती हैं.

ऊंटों में सांप का जहर पूरी तरह से फैलता है और वो ठीक हो जाते हैं.