Sep 3, 2024, 12:51 PM IST

दुनिया का ऐसा देश, जहां 2 राष्ट्रपति होते हैं?

Anuj Singh

किसी भी देश को चलाने के लिए और शासन व्यवस्था सूचारू रखने के लिए राष्ट्रपति की जरूरत होती है.

दुनिया के सभी देशों में शासन व्यवस्था को चलाने के लिए एक राष्ट्रपति होते हैं.

लेकिन दुनिया में एक ऐसा भी देश है, जहां 2 राष्ट्रपति होते हैं.

यूरोप में स्थित सानमारिनो देश में दो राष्ट्रपति होते हैं.

सान मारिनो दुनिया के सबसे छोटे देशों में से एक है.

बता दें सान मारिनो में हर छह महीने में चुनाव होता है और दो राष्ट्रपति चुने जाते हैं. 

सान मारिनो में साल में 2 बार राष्ट्राध्यक्षों के चुनाव होते हैं.

राष्ट्राध्यक्षों के चुनाव  को सान मारिनों में कैप्टन-रिजेंट कहते हैं.

सान मारिनों में कैप्टन-रिजेंट चुनाव के दौरान ग्रेट और जनरल काउंसिल के सदस्य मतदान करते हैं.