Sep 3, 2024, 01:09 PM IST

दुनिया का इकलौता सांप, जो पेड़ों में बनाता है घोंसला?

Anuj Singh

दुनिया में कई प्रजाति के सांप पाए जाते हैं, जो विश से भरे रहते हैं.

अकसर हमने सुना है कि सांपों को जमीन पर रहना अच्छा लगता है.

लेकिन क्या आप जानते किंग कोबरा सांप पेड़ों में बनता है घोंसला बनाता है.

सांप एक बार में कई सौ बच्चों के जन्म देते हैं और कई को वो खुद खा जाते हैं. 

किंग कोबरा दुनिया का एकमात्र सांप है, जो पेंड़ों पर घोंसला बनाता है. 

किंग कोबरा को दुनिया का सबसे लंबा विषैला सांप माना जाता है.

मादा किंग कोबरा सांप अपने अंडों की रखवाली के लिए घोंसले के ऊपर रहती है.

किंग कोबरा सांप अपना  घोंसला बनाने के लिए पत्तियों और शाखाओं का इस्तेमाल करता है. 

वहीं किंग कोबरा सांप ठंड के समय नींद लेने के लिए पेंड़ों पर लगे घोसले का शहारा लेता है.