Sep 25, 2024, 12:42 AM IST

अब रोजाना कितने लड्डू बेच रहा है तिरुपति मंदिर

Kuldeep Panwar

तिरुपति मंदिर में प्रसाद के तौर पर मिलने वाले लड्डू को बनाने में जानवर की चर्बी वाले घी के इस्तेमाल का विवाद चरम पर चल रहा है.

जानवर की चर्बी वाले विवाद पर आंध्र प्रदेश की TDP के नेतृत्व वाली मौजूदा गठबंधन सरकार और पिछली सरकार वाली YSRCP में ठनी हुई है.

TDP मुखिया और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और पूर्व मुख्यमंत्री व YSRCP चीफ जगनमोहन रेड्डी में जुबानी जंग चल रही है.

पूरी दुनिया में इस विवाद की चर्चा हो रही है. ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि तिरुपति मंदिर में अब प्रसाद के तौर पर क्या चढ़ाया जा रहा है?

बता दें कि तिरुपति मंदिर में अब भी प्रसाद के तौर पर लड्डू ही चढ़ाया जा रहा है और विवाद का इस पर कोई असर नहीं हुआ है. 

मंदिर प्रबंधन के मुताबिक, रोजाना औसतन 3.50 लाख लड्डू प्रसाद के लिए बिकते हैं. पिछले चार दिन के दौरान भी 14 लाख लड्डू बिके हैं.

दरअसल, तिरुपति तिरुमाला यानी श्री वेंकटेश्वर मंदिर में रोजाना 60,000 से ज्यादा भक्त भगवान के दर्शन करने आते हैं, जो प्रसाद चढ़ाते हैं.

मंदिर प्रबंधन के मुताबिक, विवाद शुरू होने के बाद 19 सितंबर को 3.59 लाख लड्डू बिके थे, जबकि 20 सितंबर को 3.17 लाख लड्डू बेचे गए.

भक्तों ने 21 सितंबर को 3.67 लाख लड्डू खरीदे तो 22 सितंबर को करीब 3.60 लाख तिरुपति लड्डू का प्रसाद बेचा गया था.

भक्तों से जब मीडिया ने लड्डू पर हो रहे विवाद के बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि विवाद पुराने समय में बेचे गए लड्डू को लेकर हो रहा है.

तिरुपति लड्डू बनाने में बंगाली चना, गाय का घी, चीनी, काजू, किशमिश और बादाम का उपयोग होता है. रोजाना करीब 1,5000 किलोग्राम घी का इस्तेमाल होता है.