Sep 17, 2023, 05:26 PM IST

 UPSC में करना चाहते हैं टॉप, पढ़िए IAS इशिता किशोर के 10 टिप्स

Kavita Mishra

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विसेज 2022 के एग्जाम में ग्रेटर नोएडा की इशिता किशोर ने टॉप किया था. अगर आप भी उनकी तरह टॉप करना चाहते हैं तो आपको उनके द्वारा दी गईं टिप्स को फॉलो करना चाहिए.

आइए हम आपको उनके द्वारा दिए गए 10 टिप्स बताते हैं. जिनकी मदद से आप भी अपना सपना पूरा कर सकते हैं. 

इशिता किशोर के मुताबिक इस एग्जाम को क्रैक करने के लिए आठ से नौ घंटे हर रोज़ पढ़ाई करनी चाहिए. 

इस सफ़र में अलग-थलग न पड़े, इसके लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें. उनका कहना है कि ज़िंदगी में बैलेंस होना बहुत ज़रूरी है.

उनका कहना है कि मैं आपकी जगह पर रह चुकी हूं, दो बार मेरा भी प्रिलिम्स नहीं निकला था. अपनी कमियों को समझ कर ही अगली बार कोशिश करें. अगर ये लगता है कि कुछ नया करना चाहिए तो वो भी ट्राई करें. 

इशिता किशोर ने बताया है कि आजकल जरूरत से ज्यादा सूचनाएं उपलब्ध हैं. ऐसे में एस्पिरेंट्स के लिए जरूरी है कि वे अपने हिसाब से चुनें कि उनके लिए क्या बेहतर है

UPSC की तैयारी करने वालों को खुद के मजबूत पक्ष और कमजोरी को समझना चाहिए, उसी हिसाब से तैयारी करनी चाहिए.

इशिता का इंटरव्यू को लेकर सलाह है कि अगर कुछ नहीं आ रहा है तो पहले ही ईमानदारी से बता दीजिए. पैनल को घुमाने की जरूरत नहीं है.

उन्होंने बताया है कि UPSC की तैयारी के दौरान क्या करना है और क्या नहीं करना है, ये लिस्ट बनते-बनते बढ़ती रहती है. हर किसी को अपने हिसाब से ये लिस्ट बनानी चाहिए. 

उनका कहना है कि पढ़ाई करते हुए संयम से काम लेना होगा. कोई भी अकेले रहकर कामयाब नहीं हो सकता. 

इशिता ने कहा है कि ऑनलाइन इंटरनेट पर काफी सारी चीजें फ्री में मिल जाती हैं लेकिन एक-दो वेबसाइट को चुन लें. उन्हें ही फॉलो करें, ज्यादा वक्त बर्बाद न करें.