Nov 7, 2023, 07:09 PM IST

 ​हिंदी मीडियम से UPSC में होने चाहते हैं सफल, पढ़ें IAS कृतिका मिश्रा के टिप्स 

DNA WEB DESK

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में सफलता पाना हर एक यूपीएससी अभ्यर्थी की ख्वाहिश होती है.

 कड़ी मेहनत के बाद भी सभी को इस परीक्षा में सफलता नहीं मिल पाती है. ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने हिंदी मिडियम से UPSC में सफलता हासिल की है.

हम आज आपको IAS कृतिका मिश्रा के टिप्स  बातएंगे, जिससे आपको अपनी तैयारी करने में मदद मिलेगी.

कृतिका मिश्रा उत्तर प्रदेश के कानपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने यूपीएससी सीएसई 2022 में ऑल इंडिया 66 वीं रैंक हासिल की है.

हिंदी मीडियम में यूपीएससी टॉपर ने बगैर कोचिंग यह सफलता हासिल की है. सेल्फ स्टडी, यूट्यूब और किताबों से ही यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) की तैयारी की. 

 IAS कृतिका मिश्रा ने बताया है कि सबसे पहले परीक्षा का सिलेबस समझना जरूरी है, जिससे आप भटकते नहीं हैं. 

तैयारी के लिए पिछले 10 वर्षों तक के क्वेश्चन पेपर की प्रैक्टिस करना बहुत जरूरी है. 

उनका कहना है कि प्रीलिम्स के दौरान धैर्य बनाए रखें. मॉक टेस्ट देते समय में उसका विश्लेषण और रिवीजन जरूर करें. 

मेंस के लिए प्रीलिम्स देने से पहले ही तैयारी कर लेनी चाहिए. आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस भी पहले ही शुरू करना बहुत फायदेमंद रहता है. 

परीक्षा की तैयारी में NCERT की किताबें बहुत मददगार हैं. NCERT की किताबों से अपने शॉर्ट नोट्स तैयार करना चाहिए. इंटरव्यू के दौरान नर्वस ना हों, इसके लिए खूब प्रैक्टिस करें.