Nov 13, 2023, 07:27 PM IST

एक्सेलेटर के किनारे क्यों लगा रहता है ब्रश 

DNA WEB DESK

मॉल, रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन जैसी जगहों पर आपको एक्सेलेटर लगे दिखाई देते होंगे. 

जिसमें किनारे ब्रश लगे होते हैं. क्या आप इसके पीछे का कारण जानते हैं?

अगर आपके मन में भी यह सवाल कभी-कभार आया है तो आज इस सवाल का जबाव जरूर जान लें.

एस्केलेटर के किनारों में लगा हुआ ब्रश वॉल और साइड के बीच में गैप भरने के लिए होता है.

 इसका काम सेफ्टी और सिक्योरिटी पर्पस के लिए किया जाता है. एस्केलेटर की सीढ़ियां और साइड स्टैंड के बीच में गैप दिया होता है. अगर ये गैप नहीं होगा तो एस्केलेटर काम नहीं कर पाएगी और आगे नहीं चल पाएगी.

इस गैप में कई चीज़ें गिर सकती हैं जो एस्केलेटर को खराब कर सकती हैं जैसे सेफ्टी पिन, पेन, सिक्के, जूते के फीते आदि.

 ये चीज़ें अगर एस्केलेटर की स्पेस और साइड गैप के बीच में फंस गईं तो होगा ये कि ये सीढ़ियां अटक जाएंगी.

ब्रश किसी भी चीज को डायवर्ट कर देता है और अंदर जाने नहीं देता है. इसकी जरूरत बहुत बड़ी है क्योंकि कई बार गैप के अंदर जाकर चीज़ें मशीन के गियर्स को ही खराब कर सकती हैं.

ऐसे में एस्केलेटर को रिपेयर करने का खर्च बहुत बड़ा होगा.