Dec 5, 2023, 11:39 PM IST

ये है दुनिया का एकमात्र प्राणी, जिसने अंतरिक्ष में 33 बच्चों को दिया जन्म

Rahish Khan

अक्सर ये सवाल उठता है कि अंतरिक्ष में भी बच्चे पैदा हो सकते हैं क्या? इसको लेकर लंबे समय से विज्ञानिक जानने की कोशिश में जुटे हैं.

लेकिन इसका जवाब अब मिल गया है. अंतरिक्ष में भी कोई प्रेग्नेंट हो सकता है, इसका वैज्ञानिकों ने एक शोध के जरिए पता लगा लिया है.

दरअसल, रूस के वैज्ञानिकों ने फोटॉन-एम-बायो उपग्रह के मदद से 2007 में रूसी कॉकरोच होप को अंतरिक्ष में भेजा था.

अंतरिक्ष में एक कॉकरोच ने एक नहीं बल्कि एकसाथ 33 बच्चों को जन्म दिया.

इस एकमात्र प्राणी ने अतंरिक्ष में गर्भधारण करने और बच्चों को जन्म देने का पहला रिकॉर्ड बनाया है.

वैज्ञानिकों को इससे इस बात का जवाब मिल गया कि कोई अंतरिक्ष में प्रेग्नेंट हो सकता है.

अंतरिक्ष में इन कॉकरोच ने 9 दिन बिताए. इससे बड़ी बात ये थी कि जन्म लेने के बाद बच्चे सही तरीके से खाना-पीना कर रहे थे.

आमतौर पर धरती पर कॉकरोच एक पारदर्शी खोल के साथ पैदा होते हैं जो धीरे-धीरे उनकी उम्र के साथ भूरा होने लगता है. 

लेकिन स्पेस में पैदा हुए कॉकरोचों के साथ ऐसा नहीं था. उनका ऊपरी खोल धरती पर पैदा होने वाले कॉकरोचों के मुकाबले ज्यादा तेजी से काला हो रहा था.