Apr 4, 2023, 02:46 AM IST

Highway पर क्यों बनाई जाती हैं ये अलग-अलग पट्टियां, बेहद गहरा है मतलब

Kuldeep Panwar

सड़क पर सीधी सफेद लाइन का मतलब है कि आप वहां लाइन बदलकर ओवरटेक नहीं कर सकते.

टुकड़ों में बंटी सफेद लाइन सड़क को अलग-अलग लेन में बदलने में मदद करती है. इन्हें लेन विभाजक भी कहते हैं.

सड़क के बीच में दो सफेद समानांतर लाइन का मतलब है कि आप वाहन को ओवरटेक करके आगे नहीं ले जा सकते.

सड़क के किनारे यदि पीली लाइन खींची गई है तो इसका मतलब है कि वहां वाहन पार्किंग की अनुमति नहीं है.

सड़क के बीच में सीधी पीली लाइन का मतलब है कि आप ओवरटेक कर सकते हैं, लेकिन लाइन पार नहीं कर सकते.

सड़क के बीच में दो सीधी पीली लाइन अमूमन 2-लेन रोड पर यूज होती है. वाहन को इनके पार नहीं ले जा सकते हैं.

स्टॉप लाइन चौराहों पर खींची जाती है. आपको अपना वाहन इस लाइन से पहले ही रोकना पड़ता है. 

सड़क के दोनों छोर तक बनी काली-सफेद लाइनों को जेब्रा क्रासिंग कहते हैं, जिन पर पैदल लोग सड़क पार करते हैं.