May 1, 2023, 04:27 AM IST

3.7 फीट Height, 176 किलो वजन, एक मकान के बराबर है इस बकरे की कीमत

Rahish Khan

बकरा ईद त्योहार आने वाला है. ऐसे में इसकी तैयारी अभी शुरू हो गई है.

पशु पालन करने वाले किसानों ने व्यापार करने के लिए बकरे पालने शुरू कर दिए हैं.

मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल में एक बकरा पालक ने अब तक का सबसे बड़ा बकरा तैयार किया है.

इस बकरे की ऊंचाई 3 फीट 7 इंच और वजन 176 किलोग्राम बताया जा रहा है.

बकरे की उम्र 2 साल 6 महीने है. किसान ने इस बकरे की कीमत तकरीबन 15 लाख रुपये रखी है.

यह देश का अब तक का सबसे बड़ा और वजनी बकरा माना जा रहा है.