Apr 27, 2023, 05:13 AM IST

Heat Wave: गर्मी से बचने को गाय के गोबर से पोत दी कार

Kuldeep Panwar

गर्मी आते ही सूरज की तपिश जानलेवा साबित होने लगी है. ऐसे में लोग अनूठे तरीके अपना रहे हैं.

ऐसे ही अनूठे तरीके के कारण मध्य प्रदेश के एक होम्योपैथिक डॉक्टर की गोबर से पुती कार चर्चा का विषय बनी हुई है.

मध्य प्रदेश के सागर जिले के डॉ. सुशील ने अपनी पूरी कार पर गाय के गोबर की पुताई करा ली है.

10 साल से डॉक्टरी कर रहे डॉ. सुशील ने Maruti Alto 800 कार को गाय के गोबर से पोत दिया है.

जरुआखेड़ा आरोग्यं सेतु स्वास्थ्य केंद्र डॉ. सुशील का कहना है कि इससे AC की जरूरत कम हो गई है.

गोबर सूरज की तपिश को सोख लेता है, जिससे कार का केबिन अंदर से ठंडा बना रहता है.

इससे पहले 2019 में गुजरात के अहमदाबाद की एक महिला ने भी कार को गोबर से पोत लिया था.

अहमदाबाद की सेजल शाह ने करीब 25 लाख रुपये की Corolla Altis कार पर गोबर की कोटिंग कर दी थी.

महाराष्ट्र में रमणीकलाल शाह के नाम से रजिस्टर्ड यह कार सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.

साल 2022 में गुजरात के ही पाटण निवासी जतिन पटेल ने भी कार पर गोबर की लिपाई करा ली थी.

सोशल मीडिया पर कई अन्य लोगों के भी यह तरीका आजमाने की फोटो वायरल हुई हैं.