May 2, 2023, 06:15 AM IST

15 फुट का किंग कोबरा देख दहल जाएंगे आप, इस शख्स ने हाथ से किया रेस्क्यू

Kuldeep Panwar

गोवा में करीब 15 फुट लंबे किंग कोबरा सांप को रेस्क्यू किया गया है.

यह किंग कोबरा पहाड़ी के पास देखकर टूरिस्ट्स में खौफ फैल गया था.

रेस्क्यू टीम के एक सदस्य ने उसे महज एक डंडी की मदद से पकड़ लिया.

सफेद टीशर्ट पहने व्यक्ति जैसे ही उसे दबोचता था किंग कोबरा पलटवार कर देता था.

बहुत देर तक इसी तरह की कवायद के बाद आखिर उसे थैले में कैद कर लिया गया.

एनाकोंडा सांप जैसे विशाल कोबरा के रेस्क्यू का वीडियो वायरल हो गया है.

रेस्क्यू के वीडियो को ट्विटर पर अब तक 72 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.