Mar 31, 2023, 01:58 AM IST

29 साल से थाने में बंद थे प्रभु हनुमान, अब मिली रिहाई

Kuldeep Panwar

बिहार के भोजपुर जिले के गुंडी गांव में ऐतिहासिक श्री रंगनाथ भगवान मंदिर है.

इस मंदिर से जून, 1994 में हनुमान और रामानुज की अष्टधातु मूर्तियां चोरी हो गईं.

मूर्तियां बाद में बरामद हो गईं, लेकिन 42 लाख रुपये की जमानत नहीं मिलने के कारण अब तक कृष्णगढ़ थाने में जब्त थीं.

पटना हाई कोर्ट ने अब इस मामले में मूर्तियों को रिलीज करने का ऑर्डर दिया तो उन्हें मंदिर को लौटाया गया है.

थाने से धूमधाम तरीके से शोभा यात्रा निकालकर मूर्तियों को वापस मंदिर में स्थापित किया गया है.

साल 2019 में भी वैशाली के राम जानकी मठ के पुजारियों में झगड़े पर पुलिस ने हनुमान मूर्ति कस्टडी में ले ली थी.