Jun 13, 2023, 05:16 PM IST

UPSC के लिए छोड़ी डॉक्टरी, जानें कौन हैं ये लोकप्रिय महिला अधिकारी

Kuldeep Panwar

UPSC में दो बार प्रिलिमिनरी एग्जाम भी पास नहीं करने पर 99% लोग प्रयास करना छोड़ देते हैं.

IFS Apala Mishra उन 1% लोगों में से हैं, जो आगे भी प्रयास करते हैं और सफलता का डंका बजाते हैं.

अपाला 2020 बैच की IFS अफसर हैं, जिन्होंने तीसरे प्रयास में AIR 9 रैंक के साथ UPSC CSE Exam क्रैक किया था.

अपाला को UPSC इंटरव्यू में 275 में से 215 अंक मिले थे, जो किसी भी कैंडिडेट के लिए अधिकतम माने जाते हैं.

आर्मी कॉलेज की BDS डिग्रीधारी डेंटिस्ट अपाला ने 2018 में UPSC की तैयारी शुरू की और 2020 में सफल हो गईं.

अपाला ने UPSC एग्जाम की तैयारी के लिए डॉक्टरी की प्रैक्टिस छोड़ दी थी. वह रोजाना 8 घंटे पढ़ती थीं.

गाजियाबाद निवासी रिटायर्ड कर्नल अमिताभ मिश्रा की बेटी अपाला मिश्रा का जन्म 1997 में हुआ था.

अपाला की मां डॉ. अल्पना मिश्रा दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं, जबकि भाई अभिषेक सेना में मेजर है.

अपाला ने कक्षा 10 देहरादून से की थी, जबकि कक्षा 12 की पढ़ाई उन्होंने दिल्ली के स्कूल से पूरी की है.