Apr 12, 2023, 05:09 AM IST
क्यों न्यूड होकर प्रदर्शन करती है कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की ये प्रोफेसर
Kuldeep Panwar
डॉक्टर विक्टोरिया बैटमैन ब्रिटेन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स को अर्थशास्त्र पढ़ाती हैं.
आजकल वे सरकारी नीतियों के विरोध में नंगे बदन पर नारे लिखकर प्रदर्शन करने के लिए चर्चा में हैं.
2 दिसंबर, 1979 को ओल्डहम के लीस में पैदा हुईं बैटमैन सरकारी स्कूलों से पढ़कर प्रोफेसर बनी हैं.
वे कॉलेज एजुकेशन के दौरान ही प्रदर्शनों में शामिल होने लगी थीं और छात्र संघ अध्यक्ष भी रहीं.
कैंब्रिज से ग्रेजुएशन करने के बाद बैटमैन ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से PHD की और फिर कैंब्रिज में प्रोफेसर बनीं.
करीब 10 साल पहले बैटमैन ने पहली बार न्यूड होकर सामाजिक नीतियों को चुनौती दी.
वह नारीवाद के समर्थन से लेकर Brexit के विरोध तक में न्यूड प्रदर्शन कर चुकी हैं. टीवी पर न्यूड इंटरव्यू दे चुकी हैं.
बैटमैन कहती हैं, लोग मुझे न्यूड देखकर कहते है कि यह निश्चित ही पागल है. मैं कहती हूं नहीं मैं सच्ची सोच वाली इंसान हूं.
वे हाल ही में तब विवाद में रहीं, जब उनकी किताब का विज्ञापन अमेजन पर यौन संबंधों के लिहाज से द्विअर्थी सब्जेक्ट के कारण रोक दिया गया.
Next:
French Kiss के लिए इस लड़की ने कटवा दी अपनी जीभ, जानें पूरी बात
Click To More..