Mar 19, 2024, 05:22 PM IST

10KG मटन के भोज के लिए 2 दिन तक नहीं हुआ महिला का अंतिम संस्कार

Rahish Khan

ओडिशा के मयूरभंज जिले में सामूहिक भोज की वजह से दो दिन तक एक बुजुर्ग महिला का शव पड़ा रहा.

ग्रामीणों की मांग थी कि पहले 10 किलो मटन का सामूहिक भोज दिया जाए. उसके बाद महिला का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

आखिरकार मृतका के बेटे ने 10 किलो मटन का इंतजाम किया तब जाकर ग्रामीणों ने महिला का अंतिम संस्कार होने दिया.

मामला मयूरभंज के तेाबिला गांल का है. यहां 70 साल की महिला सोमबारी सिंह का शनिवार को निधन हो गया था.

स्थानीय रीति-रिवाज के अनुसार, जब किसी बुजुर्ग की मृत्यु हो जाती है तो ग्रामीणों के लिए सामूहिक भोज आयोजित करने की प्रथा है.

इसी के तहत ग्रामीणों ने मृतका के बेटे से 10 KG मटन का भोज देने की मांग की, लेकिन पैसों की कमी की वजह से उसने असमर्थता जता दी.

इससे नाराज ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया. जिसके बाद महिला का शव 2 दिन तक पड़ा रहा.

आखिरकार गांववालों के दबाव में मृतका का बेटा मटन का भोज देने के लिए तैयार हो गया. जिसके बाद अंतिम संस्कार हुआ.