Mar 30, 2023, 02:54 AM IST
पाकिस्तान में 10 रुपये किलो फल बेच रहा ये शख्स, कारण कर देगा हैरान
Kuldeep Panwar
कराची के मोहम्मद हनीफ यूट्यूबर हैं, लेकिन अपना एक ट्रस्ट भी चलाते हैं.
उनका ट्रस्ट रमजान के पवित्र महीने को भयंकर महंगाई के असर से बचा रहा है.
हनीफ मंडी से महंगे फल खरीदते हैं और 10 रुपये प्रति किलोग्राम के दाम पर लोगों को दे देते हैं.
BBC के मुताबिक, हनीफ 10 रुपये की कीमत इसलिए लेते हैं ताकि लोग इसे खैरात नहीं मानें और स्वाभिमान बना रहे.
पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है. मामूली फल भी 100 रुपये किलो मिल रहे हैं.
हनीफ पिछले साल जितने फल 95,000 रुपये में खरीदते थे, अब 1.76 लाख रुपये में उतने फल मिल रहे हैं.
इस कारण हनीफ की ट्रस्ट के फल कुछ ही घंटों में खत्म हो जाते हैं.
हनीफ का काम यहीं खत्म नहीं होता. फल खत्म होते ही वे अगले दिन के फलों के इंतजाम में जुट जाते हैं.
Next:
IPL2023: धोनी की CSK को बड़ा झटका, सबसे 'कीमती' प्लेयर को चोट
Click To More..