Mar 14, 2024, 07:20 PM IST

इस देश में मिला 8 आंख और पैर वाला बिच्छू, वैज्ञानिक भी हैरान

Rahish Khan

सांप (Snake) और बिच्छू (Scorpion) के नाम सुनते ही लोगों की रूह कांप उठती है. 

ये दोनों ऐसे विषैले जीव हैं, जो अगर किसी इंसान को काट लें तो उसकी जान जा सकती है.

बिच्छू के आमतौर पर 8 आठ पैर और आगे की ओर दो सूंड़ होते हैं. जबकि दो आंखें होती हैं.

लेकिन थाईलैंड में ऐसा अजीबोगरीब बिच्छू मिला है, जिसके 8 पैर और 8 आंखें हैं.

शोधकर्ताओं के एक ग्रुप ने दावा किया कि यह Scorpion की नई प्रजाति है.

इस नई प्रजाति का उल्लेख 3 नर और मादा बिच्छू के नमूनों के आधार पर किया गया है.

बिच्छू की यह नई प्रजाति Thailand के फेटचाबुरी प्रांत के केंग क्रचन नेशनल पार्क में मिली है.

इस बिच्छू को Subgenus Euscorpiops के अंदर रखा गया है. वैज्ञानिकों ने इसका नाम यूस्कॉर्पियोप्स क्रचान रखा है.